Download Now Banner

This browser does not support the video element.

खानपुर: खानपुर क्षेत्र के मुंडला व गाडरवाड़ा नूरजी गाँव में 25 सितंबर को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन होगा

Khanpur, Jhalawar | Sep 21, 2025
खानपुर क्षेत्र के मुंडला व गाडरवाड़ा नूरजी गाँव में 25 सितंबर को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन होगा।खानपुर उपखंड अधिकारी रजत कुमार विजयवर्गीय ने आज रविवार को शाम 5 बजे बताया कि मुंडला व गाडरवाड़ा नूरजी गाँव मैं आयोजित शिविर के प्रभारी नायब तहसीलदार खानपुर योगेंद्र यादव व सारोला कलां नायब तहसीलदार रामकिशन मीणा रहेंगे।शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us