खाजूवाला थाना क्षेत्र के 28 बीडी के पास दो नाबालिक युवकों को बाइक चलाना महंगा पड़ा गया। बाइक अनियंत्रित होने से दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें उप जिला अस्पताल खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम रेफर किया। जानकारी के अनुसार 28 BD निवासी 13 वर्षीय रमनदीप पुत्र बंतासिंह व 13 वर्षीय अंकित पुत्र कुलदीप बाइक चला रहे थे। इसी दरमियान बाइक फिसल गई।