छोटू राम धर्मशाला के अंदर कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता सेमिनार आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान किरण की अध्यक्षता में किया गया और संचालन प्रवेश मातहेल ने किया। राज्य के अध्यक्ष सुनीता ने सेमिनार में संबोधित करते हुए बताया लड़के और लड़की में जो गैर बराबरी है वह खत्म होने चाहिए