मैरवा नगर पंचायत में मंगलवार की दोपहर 3 बजे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ नशा विरोधी नागरिक मार्च निकाला गया। मार्च मैरवा बाजार होते हुए मैरवा थाना परिसर पहुँचा।जहाँ विधायक ने नशा को लेकर थानाध्यक्ष राहुल कुमार को मांग पत्र देते हुए कहा कि मैरवा में खुलेआम,स्माइक,शराब बेचा जा रहा है।तत्काल इसपर रोक लगाने की मांग की है।