सहारनपुर के टैगोर गार्डन में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया है। रूपाली नाम की महिला अपने ससुराल के गेट पर बैनर लगाकर पिछले 14 घण्टों से धरने पर बैठी है। बैनर पर लिखा है कि, दहेज घर के अंदर, बहू घर के बाहर। महिला रूपाली ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष दहेज की मांग कर रहा है।