आंवला स्थित मनोना में खाटू श्याम दर्शन के लिए आई एक वृद्ध महिला लापता हो गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रविवार सुबह साढे आठ बजे आंवला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को गेंदा देवी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे मोबाइल नंबर 7905383151, 9984822713 या 9161627878 पर संपर्क करें।