मंगलवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के किसी भी मिडिल स्कूल और हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक पदस्थापित नहीं हैं. रानीग्राम मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक दो वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली है. प्रखंड के 20 मिडिल स्कूलों में निकासी व व्ययन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक एस्थेर मुर्मू को दिया गया है. वहीं, प्लस...