गुना में गोविंद गार्डन शिव कॉलोनी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया बाढ़ प्रभावित लोगों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान श्री बाई नाम की बुजुर्ग महिला सिंधिया के मंच पर पहुंची। पेंशन के ₹2,223 देकर बोली, गोपालपुरा तालाब और नाले की सफाई कराओ महाराज दोबारा कॉलोनी में बाढ़ ना आए। सिंधिया ने माता जी कि भावना का सम्मान किया। कहा, माता जी के बताए पथ पर हम सभी को चलना चाहिए।