28 अगस्त शाम 6 बजे मिली जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 11वें दिन भी आंदोलनरत हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा कि सरकार का रवैया अड़ियल है और जब तक लिखित आदेश जारी नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को गुमराह किया और बिना आदेश के गलत बयान दिलवाया।