महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने शनिवार तीन बजे करीब प्रखंड के दमदमा और बड़कियारी पंचायत में चल रहे कई योजनाओ का निरीक्षण किया. बीडीओ ने 15 वित्त आयोग, पीएम आवास व अबूआ आवास सहित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सचिव और रोजगार सेवक से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली.