आज रविवार को शाम साढ़े पांच बजे डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर ने भलेई के चित्रकूट स्थित माँ भद्रकाली भलेई वाली जी की स्वरूपा संकटा माता मंदिर में माँ भद्रकाली जी की आराधना कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन की मंगल कामना की उन्होंने मंदिर में शीश नवाया।इसी दौरान विधायक डीएस ठाकुर ने पंडित लोकिनन्द शर्मा से भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।