विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड़ गांव में सोमवार की शाम लगभग पाँच बजे दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए,जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार जोरूखाड़ निवासी 62 वर्षीय त्रिवेणी यादव पुत्र रामकृष्ण अपने घर लौटने के लिए बाइक मोड़ रहे थे। इसी दौरान विंढमगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।