मुखबिर की सूचना पर खरोरा पुलिस ने सारागांव के जोरा तालाब के पास दबिश देकर एक आरोपी से गुलाबी सफेद रंग के थैले में रखे 40 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब शोले के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपी इसे अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा था, खरोरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है