गढ़ हिम्मत सिंह में मोहर्रम के 40 वें पर गुरुवार शाम 5 बजे ताजिए निकाले गए।गाजे बाजे के बीच युवाओं ने पटा बाजी,तलवारबाजी,छाती पर पत्थर तोड़ने सहित अन्य हैरत अंगेज करतब दिखाये।जिन्हें देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। गांव वालों ने ताजिया में चल रहे लोगों को अनेक जगह शरबत पिलाया।लोगों ने ताजियों की भव्यता और लोगों द्वारा दिखाए करतबों की सरहाना की।