कोयला कंपनियों को पुलिस की अपील – आउटसोर्सिंग कर्मियों का कराएं वेरिफिकेशन हजारीबाग में कोयला उत्खनन कंपनियों में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कई कर्मी अपराध में लिप्त पाए गए हैं। हाल के दिनों में ऐसे कई आरोपी गिरफ्तार हुए। इसे देखते हुए एसपी अंजनी अंजन ने सभी कंपनियों से अपील की है कि नियुक्ति से पहले हर आउटसोर्सिंग कर्मी का पुलिस वेरिफिकेशन करा ले।