भैसिंयाछाना ब्लाक के पतलचौरा गांव तक सड़क नहीं होने से ग्रामीण आए दिन परेशानी झेल रहे है। गांव निवासी उम्मेद राम की पत्नी पुष्पा देवी के पैरों में अचानक दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से मरीज को घोड़े में बैठाकर कनारछीना अस्पताल पहुंचाया। बताया कि सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं।