वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर सरगुजा अंचल में वन्यजीव संरक्षण को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. टाइगर रिजर्व और हाथी रिजर्व क्षेत्रों में गश्ती व निगरानी को मजबूत बनाने के लिए M-Stripe ऐप का प्रशिक्षण फील्ड स्टाफ को दिया गया. यह प्रशिक्षण गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व और तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व एवं हाथी रिजर्व में सम्पन्न हुआ।