बागेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 309A पर बिलौना से कनगाड़छीना के बीच यातायात पूरी तरह बाधित है। गुरुवार को करीब सात बजे जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मार्ग पर मलबा व पत्थर गिरने के कारण वाहन संचालन रोक दिया गया है। सड़क खोलने के लिए मशीनरी मौके पर तैनात है, और मार्ग के सुबह 9:00 बजे तक खुलने की संभावना जताई गई है। इस बीच बागेश्वर से ताकुला–अल