फतेहपुर जनपद के बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड मंडी समिति के बगल में स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में गुरुवार की दोपहर 12 बजे यूरिया खाद लेने वाले किसानो की लंबी लाइन देखी गई। खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में लगी देखी गई। भीड़ को देखते हुए 112 नंबर व कोतवाली बिंदकी पुलिस पहुंची। केंद्र प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया एक खतौनी में दो बोरी यूरिया खाद दी जा रही है।