बुधवार को रजवाड़ी पुल के निकट खरौना में बेहद ज्वलनशील गैस से भरे टैंकर और सिलिंडर लदे ट्रक की सीधी भिड़ंत के चलते गुरुवार को भी हाइवे पर जाम कई स्थिति बनी रही। बाद में क्रेन मंगवाकर पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ प्रशासन ने उक्त टैंकर को किसी तरह सड़क से हटाकर किनारे लगवाया। तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ। इस दौरान वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारें लग गयी थी।