गंडई क्षेत्र के ग्राम धोधा गांव में फर्जी फसल बीमा मामले पर किया गया अंतिम जांच शनिवार 13 सितंबर शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार ग्राम धोधा में हुए कथित फर्जी फसल बीमा मामले में जांच टीम ने किसानों के अंतिम बयान 13 सितंबर दोपहर 12 बजे दर्ज किए। दर्जनों किसानों की शिकायत है कि उनकी जमीन पर किसी और के नाम पर फसल बीमा कराया गया और उन्हें इसका लाभ नहीं मिला।