पूर्व MLA रणधीर सिंह ने शुक्रवार शाम 5 बजे गोबरशाला व बसहाटांड़ में शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। बताया कि गोबरशाला के 30 वर्षीय युवक की मौत से परिजनों के समक्ष दुख का पहाड़ टूटा है। मृतक युवक ही घर का कमाने वाला था, मृतक के 2 छोटे बच्चे हैं। वहीं बसहाटांड़ के 35 वर्षीय महिला की मौत से शोक की लहर होने तथा MLA ने हर संभव मदद का भरोसा देने की बात कही।