बांसगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फरार अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। खंभुआ भट्ट गांव के निवासी दीपनारायण पाण्डेय के घर पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किया गया है। दीपनारायण पाण्डेय, जो अनंत पांडेय के पुत्र हैं, लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। न्यायालय के निर्देश पर बांसगांव पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है।