शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद के बस स्टैंड के निकट खंडहर रोड पर महिला अपने भाई के घर राखी बांधने जा रही थी तभी एक कार चालक ने महिला के पैर पर पहिया चढ़ा दिया जिससे वह जख्मी हो गईं। उसके बाद ड्राइवर एक्सीडेंट करके भाग रहा था,कार चालक को स्थानीय लोगो ने जलालाबाद रोडवेज पर पकड़ा लिया