हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के बरकाकला गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी राजदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से ताश के छह बंडल और 1 लाख 19 हजार 960 रुपये नकद बरामद किए गए। अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि इससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी।