तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीपलशाह में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। वारदात में चोरो ने करीब 40 हज़ार की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है।चोरो ने सबसे पहले होमगार्ड प्लाटून कमांडर राकेश पुंडीर के घर पर धावा बोला। घर में रखी सेफ़ को खोलकर चोरो ने करीब 35 हज़ार रुपये नगद व जेवर चोरी किये।