पानीपत जिले में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बरसत रोड पर एक किसान ने 36 साल बाद अपनी जमीन पर जेसीबी मशीन चलवा कर कब्जे में ले ली किसान की इस जमीन पर् 36 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना एक्वायर और बिना मुआवजा दिए सड़क पर कब्जा कर लिया था किसान ने मामले को लेकर 36 सालों में अपना हक पाने को न केवल कानूनी लड़ाई लड़ी बल्कि सरकारी विभागों के चक्कर भी काटे।