ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर अब 5 दिन के अवकाश के बाद 3 अक्टूबर से लगेंगे। इन दिन 14 पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। स दिन तारानगर की ग्रा.पं लूणास व रेड़ी, चूरू की खासोली व थैलासर में, राजगढ़ की रामसरा ताल व तांबाखेड़ी में, सुजानगढ़ की जोगलिया व जैतासर, बीदासर की बाढ़सर व ज्याक तथा रतनगढ़ पंचायत समिति की परसनेऊ व आलसर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।