दिगंबर जैन समाज रामगढ़ ने दशलक्षण महापर्व के समापन के अवसर पर सोमवार को एक विशाल शोभायात्रा निकली। जो रामगढ़ जिनालय से आरंभ होकर यह शोभायात्रा गांधी चौक झंडा चौक से होकर जैन मंदिर आकर समाप्त हुई। प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु जिनालय पहुंचे । शोभायात्रा में समाज के सभी पुरुष एवं स्त्री समाज द्वारा निर्देशित पोशाक पहन कर नाचते गाते हुए सब ने स