सिंगोली पुलिस ने बीती रात 45 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ दो युवाओं को गिरफ्तार किय है। जबकि मादक पदार्थ परिवहन हेतु उपयोग में लाई गई एक राजस्थान पासिंग मारुति ऑल्टो कार को भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से जब्त सुधा अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के स्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।