खैरागढ़ में आकर्षक लाइट व झांकी के साथ गणेश विसर्जन किया गया। नगर में राजनांदगाव की तर्ज पर देर रात से ही झांकी नगर के इतवारी बाजार, बरेठपारा, ठाकुर पारा, अस्पताल रोड होते गोल बाजार पुराना बस स्टैंड बख्शी मार्ग से होते मुस्का नदी में सुबह गणपति जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस झांकी और लाइट को देखने के लिए रात भर लोग जुटे रहे थे। वही युवा वर्ग रात भर ड