ऊना से मंडी मुख्य मार्ग पर लदरौर के नजदीक कोहली में स्थापित आइटम्स सिस्टम किया गया है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर ऑनलाइन चालान होंगे। यातायात नियमों का पालन करवाने के मध्य नजर पुलिस के माध्यम से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को यहां स्थापित किया गया है। जिस जगह पर इसे स्थापित किया गया है वहां पर वाहनों की गति तेज होती है। यहां पर चालान होंगे।