बेलीपार क्षेत्र के डंवरपार कस्बे में सूरज गुप्ता के बंद पड़े मकान से 50 लाख रुपये से अधिक चोरी की घटना में शामिल एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान चिल्लूपार निवासी अभिषेक सोनकर के रूप में हुई। पुलिस ने उससे 17 ग्राम सोने के जेवर, 950 रुपये नगदी, एक बाइक व दो किलो चरस बरामद किया।