तहसील अमरिया क्षेत्र में देवहा नदी के कटान से बरादुनवा, मझलिया, जगत और नगरिया कालोनी गांव के दर्जनों किसानों की कई एकड़ जमीन नदी में समा गई है। वहीं कटान करते हुए देवहा नदी ने अपना रुख बरादुनवा एवं मझलिया से भंगा मोहम्मद गंज पुल के तरफ कर दिया पहाड़ी क्षेत्र में बारिश के कारण देवहा नदी ने कटान करते हुए देवहा नदी ने किसानों की कई एकड़ फसल तबाह कर दी है।