शिवरामपुर के रैपुरवामाफी से पहुंचे ग्रामीणों ने,दोपहर1बजे ग्राम प्रधान पर अपने सहयोगी के साथ मिलकर,आवास आवंटन में धन उगाही का कथित तौर पर आरोप लगाया है। शिवबिलास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की,उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से जिला विकास अधिकारी को बीते19 अगस्त को प्रार्थना पत्र सौपा था,उस प्रार्थना पत्र में लगाई गई आख्या के संबंध में जानकारी लेने आये है।