मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बिलासपुर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मामले में सुनवाई करते हुए शाह आरोपी को राहत दी है। डिब्बा बंद गोमांस बिक्री मामला : हाईकोर्ट ने दी राहत, शासन से दो हफ्ते में मांगा जवाब। रायपुर में नार्थ ईस्ट फूड और नार्थ ईस्ट किचन से डिब्बा बंद गोमांस बिक्री मामले में सहआरोपी रविनपाल अग्रवाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाई।