मेवात इलाका साइबर ठगी के लिए देशभर में बदनाम हो गया है गाजूका में अब खुद ग्रामीण इलाके से बुराइयां दूर करने के लिए आगे आने लगे हैं लोग इसके लिए ग्रामीण इकट्ठे होकर पंचायत कर साइबर ठगीं सहित गलत कामां करने वालों पर 51000 का जुर्माना लगना तय हुआ है। नहीं मानने पर पुलिस के हवाले पंचायत के आदमी आरोपी को करेंगे। मंगलवार शाम 5 बजे हुई पंचायत। लिया गया फैसला।