विवेचना के प्रकरण के आरोपी द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन साकिन वार्ड क्रमांक 01 कसेरपारा सक्ती से पूछताछ पर बताया कि कचरा बाई देवांगन रिस्तेदारी में उसकी चचेरी बहन है। तथा आरोपी के चाचा देवान देवांगन जिसका मृत्यु वर्ष 2000 में हो जाना व चाचा के कोई लड़का वरिसान नही होने से कसेरपारा वार्ड क्रमांक 02 सक्ती मे स्थित नजुल शीट।