उपर बगडबरा-पोड़ैया के लाल मोहम्मद ने बुधवार शाम 4 बजे चचेरे भाई शरीफ अंसारी पर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि चचेरा भाई इजमाल जमीन बेच दिया व रात में नींव खुदाई की पुलिस से शिकायत करने पर जमीन में 144 लागू है। वहीं चचेरा भाई के धमकी दे परिवार में दहशत है। इधर प्रधान ने भालू मंडल के उकसाने से विवाद होने की बात कही।