ग्रा पं खोंगसरा के ग्राम तुमाडबरा में मनरेगा कार्य के दौरान मिट्टी खुदाई से निकाला एक छोटा मटका और उसमें रखे गए कुछ धातु के प्राचीन सिक्के। सिक्के पर अरबी फारसी लिपि में कुछ लेखन अंकित है जो संभवत मुगल काल या किसी अन्य काल से जुड़े हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी जिन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है।