सोबन सिंह जीना विवि में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में विवि से जुड़े परिसरों और महाविद्यालयों में चुनाव को लेकर चर्चा हुई। तय किया गया कि आगामी 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न होंगे। वहीं, छात्र महासंघ को नौ अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। यहां विवि छात्र संघ चुनाव के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट मौजूद रहे।