मरवाही रेंज के भुतहीडोंगरी जंगल से एक रोमांचक और जोखिम भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे वायरल वीडियो में दो भालू रात्रि समय भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकलकर सड़क किनारे जमीन खोदते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह इलाका 'भालू लैंड' के नाम से मशहूर है, जहां भालुओं के लगातार हमलों के बावजूद सतर्कता की कमी बरती जा रही है।