अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया सोनम पत्नी दीपेंद्र चौहान निवासी संत पट्टी अमायन ने पुलिस को बताया।कि 11 अगस्त को लगभग 8:00 बजे घरेलू के बाद के चलते दीपेंद्र चौहान निवासी अमायन ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादिया की सूचना पर 21 अगस्त को लगभग 12:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी शुक्रवार को लगभग 7:00 बजे साझा की गई।