झालावाड़ के सीमावर्ती ढींगसी गांव स्थित कोटा स्टोन की फैक्ट्री में करंट लगने से 38 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई।परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाकर 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। सुकेत थाना पुलिस ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक संजय अपने गरीब परिवार का इकलौता कमाने वाला था।