ग्राम रमुवापुर निवासी रजनीश यादव पुत्र राजकुमार यादव के घर चोरों ने घर में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्से से 46000 रुपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए। पीड़ित रजनीश यादव ने चोरी की घटना की जानकारी भदफर चौकी पर दी, मौके पर पहुंची भदफर पुलिस ने जांच कर घटना का शीघ्र खुलासे काआश्वासन दिया।