राजधानी के डीबी मॉल स्थित एक हाई-प्रोफाइल क्लब में देर रात महिला बाउंसर और एक महिला गेस्ट के बीच जमकर मारपीट हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं। मौजूद लोगों के मुताबिक क्लब में रात देर तक पार्टी चल रही थी। इसी दौरान महिला गेस्ट और महिला बाउंसर के बीच कहासुनी हुई।