रविवार 14 सितंबर 2025 समय सुबह 9:00 बजे बुढ़मू प्रखंड के उमेदंडा निवासी विगन अंसारी के दुधारू पशु की मौत 11000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हो गई। बताते चलें यहां पर 11000 वोल्ट की स्थिति बहुत ही खराब है क्योंकि बिजली की तार को बीच बस्ती से गुजर गया है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी नहीं किया गया है, जिससे घटना की संभावना आए दिन बनी रहती है।