खोड़न गांव में युबक़ के साथ दो आरोपियों ने मारपीट कर दी।दरअसल शुक्रबार की रोज शाम करीब 4 बजे मोहित नामक युबक़ ओर सचिन उर्फ गोलू,रोहित नामक आरोपियो के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया उसी विवाद के दौरान ही सचिन उर्फ गोलू,रोहित नामक आरोपियो ने मोहित नामक युबक़ के साथ मारपीट कर दी मारपीट की घटना के बाद मोहित नामक युबक़ ने घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिस पर पु