कनवास उपखण्ड क्षेत्र के देवली मांजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 4 जनों को अवैध जुआ-सट्टा खेलते रंगे हाथों पकड़ा। बुधवार रात करीब 8 बजे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्री प्रतिक्षालय आल्या हेडी के पास से महेन्द्र तथा अम्बालाल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 340 रुपये नकद व अवैध सट्टा सामग्री बरामद हुई।