कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गंगा घाट में विजयादशमी के दिन हुए नाव हादसे के बाद राहत एवं खोज अभियान के दौरान एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मघेली 12 नंबर ठोकर के समीप गंगा नदी में फुलेश्वर मंडल का शव मिला है। शव की पहचान हो गई हें। फुलेश्वर मंडल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर रविवार की दोपहर लगभग 01 से 02 बजे के बीच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।